राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा में 12 नवम्बर से 18 नवंबर 2025 तक पीएम श्री योजना के अंतर्गत ‘पठन वर्धन सप्ताह ’ मनाया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सिम्मी गुप्ता ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों में पठन-पाठन की आदत विकसित करने, घर-विद्यालय में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने तथा अभिभावकों एवं समुदाय की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विविध गतिविधियाँ आयोजित की गई ।
जिला परियोजना संयोजक इंदु कौशिक ने कहा कि पठन वर्धन सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में रीडिंग क्लब (पठन क्लब) सक्रिय किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में पुस्तक प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, समूह चर्चा, रचनात्मक लेखन, पुस्तक समीक्षा एवं सूचना लेखन, हास्य-हास्यां कार्यक्रम, ‘विज्ञान के चमत्कार’ जैसे प्रदर्शन तथा रंगोली आदि गतिविधियाँ होंगी।
सहायक परियोजना समन्वयक कृष्णा कुमारी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मनपसंद पुस्तकों के पाठ, कविता–कहानी–नाटक की प्रस्तुति, लोकगीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
सप्ताह के अंतिम दिन विद्यालय स्तर पर ‘पठन मेला’ लगाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार पुस्तकें, पोस्टर, मॉडल व अन्य रचनात्मक कार्य प्रदर्शित किया ।
स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सीमा रानी ने बताया कि इस सप्ताह के अंतिम दिन अभिभावक, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्राम समुदाय के प्रतिनिधियों को भी मेले में आमंत्रित किया गया ताकि वे बच्चों के कार्यों को देख सकें और उन्हें प्रोत्साहित कर सकें ।
हिन्दी विषय के प्रवक्ता विजय सैनी, सलिंदर कुमार और अनिल कुमार ने बताया कि पठन वर्धन सप्ताह एवं पठन मेला से विद्यार्थियों में पढ़ने की रुचि बढ़ेगी और विद्यालयों में आनंददायी पठन वातावरण विकसित होगा।
इस मौक़े पर विद्यालय के अध्यापक गुरमीत सिंह, विक्रम काजल, राम मेहर सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Tags
पिहोवा