मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा ने रचा नया इतिहास:-राम धारी शर्मा

राजेश वर्मा ।
पिहोवा,

भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता सौंप कर हरियाणा प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगाने का काम किया है हरियाणा सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामधारी शर्मा ने चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास पर माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पुष्प गुच्छ देकर प्रचंड जीत की बधाई दी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर पत्रकार वार्ता में पूर्व पार्षद रामधारी शर्मा ने कहा कि भाजपा की बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरियां, 24 घंटे लाइट, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडो लक्ष्मी योजना, घर-घर नल व गैस पहुंचा कर आम जनता का दिल जीतने का काम किया है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए जनहित में विकास कार्यों के कारण जनता ने रिकार्ड मतों से जीत दिला देश प्रदेश में नया अध्याय जोड़ने का काम किया है लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए सुशासन विभाग के जिला संयोजक रामधारी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में और ज्यादा रफ्तार से विकास कार्य होंगे तथा हल्का पिहोवा के भी अधूरे पड़े विकास कार्यों को तीव्र गति से करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने अपनी पहली कलम से 25000 प्लस युवाओं को रोजगार देने का जो ऐतिहासिक कार्य किया है यह भाजपा सरकार में ही संभव हो सकता है जनता के उत्साह से लगता है कि 2029 में भी निश्चित तौर पर भाजपा की ही सरकार बनेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post