डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा में एसोसिएशन ऑफ़ पोलिटिकल साइंस का किया गया गठन :-ड़ा० सुदीप

राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र/पिहोवा

एक अच्छी शिक्षण संस्थान की तरह डी.ए.वी. शिक्षण संस्थान में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए तथा उनमें नेतृत्व की भावना विकसित करने के उद्देय से प्रेरित हो कर पॉलिटिकल साइंस विभाग के द्वारा "एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस" का गठन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को भावी जीवन में अच्छे इंसान, एक अच्छे नेता, अच्छे समाज सुधारक बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए छात्रों को अपने दायित्वों का निर्वाह अच्छी तरह से निभाने के लिए विभिन्न पदों पर राजनीति विभाग के छात्रों के द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया। इनमें नवीन शर्मा को अध्यक्ष, गुरमीत को उपाध्यक्ष व रमनदीप कौर को सचिव के पद पर चुना गया। विभाग के अध्यक्ष डॉ सुदीप कुमार ने बताया कि इस एसोसियेशन का उद्देश्य एक अच्छे नागरिक तैयार करना है , जो देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकें। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post