शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर डी.ए.वी. कॉलेज, पिहोवा में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को किया सम्मानित

राजेश वर्मा।
पिहोवा,५ सितंबर 

प्रत्येक शिक्षण संस्थान का भविष्य उसके छात्रों पर टिका होता है। एक सफल शिक्षण संस्थान की भांति डी.ए.वी., कॉलेज पेहवा भी सदैव अपने छात्रों की भलाई, उन्हें शिक्षित व जागरुक करने के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इसी कड़ी में आज डी.ए.वी., कॉलेज पेहवा के "एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस" के छात्रों ने आज शिक्षक दिवस मनाया। संगठन के सभी छात्रों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया व उनकी शिक्षाओं के लिए अपना आभार प्रकट किया। छात्रों द्वारा चुने गए संगठन के प्रधान नवीन शर्मा ने अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं व नैतिक आचरण से संबंधित सभी बातों पर अमल करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। इसके साथ-साथ गुरमीत कौर (उप प्रधान) करणदीप सिंह ( प्रधान कला संकाय) तमन्ना ( उप प्रधान ,  कला संकाय ) ने भी अपने विचार रखे। इस आयोजन के दौरान जानवी शर्मा ने बड़ी सुंदरता के साथ स्टेज संभाली। राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष व एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस के संयोजक डॉ. सुदीप कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य है इस शिक्षण संस्थान में अच्छे, अनुशासित छात्र तैयार करना है। उन्हें यह भी बताया कि यह सारा आयोजन छात्रों ने स्वयं किया है। इस अवसर पर डॉ. दीप किरण, डॉ. मंजू गुप्ता, डॉ. गुरप्रीत कौर, डॉ. सुनीता चहल , डॉ. अशोक कुमार व प्रो. नितिशा ने छात्रों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post