पिहोवा प्रेस क्लब के निर्विरोध प्रधान बने संजीव बंसल

नई टीम के साथ क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प

अभिषेक/राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा, 13 जुलाई 

 पत्रकारिता जगत में आज एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब पिहोवा प्रेस क्लब की विशेष बैठक के दौरान सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार संजीव बंसल को क्लब का प्रधान चुना गया। बैठक में प्रेस क्लब से जुड़े सभी सदस्यों ने एकमत से उनका समर्थन करते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी।

प्रेस क्लब के संरक्षक अनिल बागड़ी और नरेश वधवा ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि आगामी एक वर्ष के कार्यकाल के लिए क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें संजीव बंसल को प्रधान, सतनारायण गुप्ता को उपप्रधान, अभिषेक पूर्णिमा को सचिव तथा रमेश गर्ग को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

नवनियुक्त प्रधान संजीव बंसल ने इस अवसर पर कहा, "मैं प्रेस क्लब द्वारा दिए गए इस विश्वास और जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ निभाऊंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि क्लब के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलूं और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव कदम उठाऊं। प्रेस क्लब को सामाजिक, सांस्कृतिक व जनहित से जुड़े कार्यों में अग्रणी बनाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।"

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पत्रकारिता केवल खबरों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम है और क्लब इस दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएगा।

इस विशेष अवसर पर प्रेस क्लब के कई वरिष्ठ व सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे। जिनमें नरेश वधवा, अनिल बागड़ी, जसपाल गिल, किशोर शर्मा, संजय वर्मा,देव पूर्णिमा, रामपाल मालिक, राजेश वर्मा व प्रवीन शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी सदस्यों ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए प्रेस क्लब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर पत्रकारों ने एकजुटता, निष्पक्ष पत्रकारिता और समाज सेवा के लिए संकल्प भी लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post