>>>हरियाणा मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल) संजय खंडूजा ने महोत्सव में स्टॉल का किया अवलोकन
>>>स्टॉल के माध्यम से लोगों को किया जाएगा अधिकारों के प्रति जागरुक
ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
कुरुक्षेत्र,
कुरुक्षेत्र 19 नवंबर हरियाणा मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल) एवं सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय खंडूजा ने कहा कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि एक ऐसे समाज की संरचना, जहां से व्यक्ति के अधिकारों का सम्मान, संरक्षण और संवर्धन के अंतर्गत सुनिश्चित हो। यह संस्था संविधान में निहित, न्याय, समानता और मानव गरिमा के सिद्धांतों की रक्षा के लिए समर्पित है।
आयोग के रजिस्ट्रार संजय खंडूजा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में स्टॉल नंबर 54 पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले आयोग के रजिस्ट्रार संजय खंडूजा ने स्टॉल का अवलोकन किया और अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ महोत्सव में घूमने आए पर्यटकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग को वे सभी शक्तियां प्राप्त है, तो राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को प्रदान की गई हैं। राष्ट्रीय आयोग, अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, अपने समक्ष लंबित कुछ शिकायतों को राज्य आयोग को भी प्रेषित कर सकता है। राज्य मानव अधिकार आयोग की मुख्य जिम्मेदारियां मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित मामलों का संज्ञान लेना, उनकी जांच करना तथा आवश्यक कार्रवाई करना हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में मानव अधिकारों की रक्षा और प्रोत्साहन के लिए संसद और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कई महत्वपूर्ण अधिनियम लागू किए गए हैं, जिनमें बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, दहेज निषेध अधिनियम 1961, समान वेतन अधिनियम 1976 आदि कई अधिनियम शामिल है। उन्होंने कहा कि आयोग हिंदी या अंग्रेजी भाषा में पीडि़त द्वारा या उसकी ओर से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अथवा किसी न्यायालय के निर्देश या आदेश पर शिकायत प्राप्त कर सकता है या फिर पीड़ित व्यक्ति स्वयं आयोग के कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दे सकता है या पोस्ट, फैक्स अथवा अपनी शिकायत आयोग के ई-मेल पर नि:शुल्क भेज सकता है। गीता महोत्सव में स्टॉल को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
Tags
कुरुक्षेत्र