नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत डीएवी कॉलेज (पेहवा ) में आयोजित भव्य जागरूकता कार्यक्रम


राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा,

देशव्यापी “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत डीएवी कॉलेज, पेहवा में राजनीति विज्ञान विभाग एवं छात्र संगठन ‘पॉलिटिकल साइंस सोसायटी’ के संयुक्त तत्वावधान में एक अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायक नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मादक पदार्थों के घातक परिणामों के बारे में जागरूक करना और एक स्वस्थ, स्वच्छ एवं नशा-मुक्त समाज के निर्माण हेतु उन्हें शपथ दिलाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री इक़बाल सिंह के प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक संबोधन से हुई। उन्होंने छात्रों को तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों के स्वास्थ्य, परिवार, समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले विनाशकारी प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। अपने तथ्यपरक और प्रभावशाली भाषण में उन्होंने बताया कि तंबाकू कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों की गंभीर बीमारियों का प्रमुख कारण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नशा व्यक्ति का जीवन ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को भावनात्मक और आर्थिक रूप से तबाह कर देता है। श्री इक़बाल सिंह ने छात्रों से अपील की कि वे हर प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहें तथा अपने आसपास के लोगों को भी इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करें, ताकि एक सच्चे अर्थों में नशा मुक्त भारत का निर्माण हो सके।

इसके बाद इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री सुखबीर सिंह और अंग्रेज़ी विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री अभिषेक शर्मा ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को नशा विरोधी शपथ दिलाई। सैकड़ों विद्यार्थियों ने भरे हुए सभागार में हाथ उठाकर जोरदार आवाज़ में यह दृढ़ संकल्प लिया कि वे जीवनभर किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी इससे दूर रखेंगे। सामूहिक शपथ का यह क्षण अत्यंत भावुक और प्रेरणादायी था, जिसने सभी के हृदय में नशा मुक्त भारत के सपने को और सशक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों से विशेष अपील की गई कि वे अपने मोहल्लों, गांवों और परिवारों में जाकर नशे की लत से पीड़ित लोगों को इसके घातक परिणामों के बारे में समझाएं और उन्हें स्वस्थ जीवन की मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करें। छात्रों ने उत्साहपूर्वक इस जिम्मेदारी को स्वीकार किया और न केवल स्वयं नशे से दूर रहने बल्कि दूसरों को भी नशे से मुक्त कराने और भारत को वास्तव में नशा मुक्त बनाने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित रहे। राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया और सभी ने इसे अत्यंत सफल और प्रेरणादायी बताया।

डीएवी कॉलेज, पेहवा की यह पहल निस्संदेह युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी। कॉलेज प्रशासन और राजनीति विज्ञान विभाग ने घोषणा की है कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।

नशे को कहें ना, जीवन को चुनें – स्वस्थ भारत, सशक्त भारत
जय हिंद! जय भारत!

Post a Comment

Previous Post Next Post