राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,10 दिसंबर :-
बंसल परिवार द्वारा आज गांव गुमथला गढ़ू स्थित पावन स्थल सती भौरखो में परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना हेतु हवन–यज्ञ व पूजा-अर्चना विधि-विधान से सम्पन्न की गई। धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में परिवार सदस्य शामिल हुए और परमात्मा से परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पंडित मोहन शास्त्री ने बताया कि सती पित्र महाराज गाँव के रक्षक देवता माने जाते हैं। परिवार की सुख-समृद्धि, शांति और मंगल कार्यों के शुभारंभ पर यहाँ हवन-यज्ञ करने की परंपरा है। उन्होंने कहा कि सती पित्र महाराज की कृपा से परिवार में एकता, खुशहाली और कल्याण बना रहता है। पंडित जी ने उपस्थित लोगों को धर्म, सेवा और सद्भाव बनाए रखने का संदेश भी दिया।
हवन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बंसल परिवार की ओर से अश्विनी-मीना, सुदेश, विजय-ममता,सुरसत, संजीव-नीतू, राज बाला, जीतेंद्र-सुमन, राकेश- कमल, अभिषेक-ममता, प्रवीण श्वेता, हार्दिक-कृति, अमित-ममता, सतीश कुमार-सुधा देवेंदर -शारदा, राजेश-मीनू, दिनेश-सोनम, अनिल- सुदेश, प्रहलाद-निशा, प्रदीप-शकुंतला, आशीष-आशा, गुलशन-आरती, भूपेंद्र-मंजू, विनोद-रेखा धर्मपाल-रितु राजेश- उर्मिला, संजीव-सुनीता, अनिल-मीनू, तरुण- दीपिका आदि उपस्थित रहे। भंडारे के दौरान सेवा भावना से ओत-प्रोत माहौल रहा और सभी ने एकता का सबूत दिया।
Tags
पिहोवा