अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा, 2 दिसंबर - लोगों तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिंदल की ओर से चलाई गई मेडिकल वैन गांव मुर्तजापुर में पहुंची। यहां डॉ. प्रमोद सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीणों का चेकअप करने के बाद उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। डॉ. प्रमोद ने बताया कि 145 लोगों को दवा देने के साथ 13 मरीजों लैब टेस्ट किए गए। कुल 158 लोगों तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया गया। सरपंच अमर भारत के पिता एवं अखिल भारतीय सैनिक किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत सिंह ने कहा कि सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लेकर चल रहे हैं। उसमें सांसद नवीन जिंदल ने 2035 तक लक्ष्य प्राप्ति का जिम्मा उठाया है। सांसद नवीन जिंदल का प्रयास है कि 2035 तक कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा, विकास एवं रोजगार में अव्वल रहकर प्रधानमंत्री मोदी के विजन में सहयोगी बने। इसी के चलते उनके द्वारा बेटियों की शादी में कन्यादान, यशस्वी छात्रवृत्ति योजना, प्रत्येक गांव में युवाओं के लिए जिम और खेलों का सामान, निशुल्क चिकित्सा, स्किल ट्रेनिंग सहित क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के लिए लाभकारी योजनाएं चलाई गई हैं। इस अवसर पर पांच राजकुमार फौजी बलदेव पाल गौरव सिंगला, मामू राम चौकीदार, सुनील वर्मा जगमाल गोलन, रामपाल गोलन, मनी राम, कृष्ण कुमार, महेंद्र गोलन, महात्मा ब्रह्मानंद व छोटू राम आदि मौजूद रहे।
