सरस्वती हेरिटेज बोर्ड कि विकास कार्यों का फीडबैक :धूमन्न सिंह किरमच

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा, 10 नवम्बर

हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन धूमन्न सिंह किरमच  ने आज पिहोवा उपमंडल अधिकारी कार्यालय में सरस्वती तीर्थ प्राची तीर्थ के विकास कार्यों की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि मां सरस्वती तीर्थ कि विशेषता देश-विदेश में विख्यात में है उन्होंने बताया कि सरस्वती तीर्थ पर दूर दराज से भरी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहता तीर्थ स्थल पर है जिसको देखते हुए सरस्वती विकास बोर्ड ने 8 नय प्रोजेक्ट को तैयार किया है अधिकारीओ के साथ चर्चा कि इसके तहत ब्यूटीफिकेशन, तीर्थ स्थल पर दोनों तरफ ग्रिल, भव्य आरती स्थल ,सदरी,परमानेंट स्टेज स्डै और पिंडदान कि सामग्री निकासी ,सरस्वती गेट और अन्य विकास कार्य की गहनता से अधिकारियों के साथ चर्चा हुई उन्होंने कहा कि सरस्वती तीर्थ पर जल्द ही भव्य आरती स्थल का कार्य शुरू किया जाएगा जो भव्य आरती स्थल होगा उन्होंने जनकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती महोत्सव बड़े हर्षोउल्लास से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने विशेष बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सरस्वती तीर्थ प्राचीन तीर्थ है जिसकी महत्वता राष्ट्रीय स्तर पर है और यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े तो सरस्वती हेरिटेज बोर्ड द्वारा अनेकों परियोजनाओं को तैयार किया गया है और जल्द ही उन परियोजनाओं पर कार्य किया जाएगा । उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस अधिकारी ने बताया कि सरस्वती हैरीटेज बोर्ड वाइस चेयरमैन धूमन्न सिंह किर्मच ने विकास कार्य कि सुचारू रूप से किया जाने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया है ताकि विकास कार्य को अच्छे तरीके कैसे किया जाए इस कि रिपोर्ट एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार सरस्वती हेरिटेज बोर्ड को भेजे ताकि कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस,सिंचाई विभाग एएसी अरविंद कौशिक,सरस्वती हेरिटेज बोर्ड सदस्य युधिष्ठिर बहैल ,हरविंदर सिंह, रामधारी शर्मा,हन्नु चक्रपाणि, बंटी, भाजपा नेता सतीश सैनी,नगर पालिका सचिव अशोक कुमार,नवतेज सिंह सैनी एक्शन,उपमंडल अधिकारी सिंचाई विभाग विनोद मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post