उपमंडल पिहोवा में विकास कार्यों के लिए सभी करें एकजुट होकर कार्य : डा. कृष्ण मिड्ढा


राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा 30 अक्टूबर 

 उपमंडल पिहोवा के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्डïा ने वीरवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपमंडल के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीएमसी अमन कुमार तथा एसडीएम पिहोवा अभिनव सिवाच आईएएस ने की। बैठक में भाजपा के वरिष्ठï नेता जय भगवान शर्मा ने भी हिस्सा लिया तथा उपमंडल पिहोवा के विकास कार्यों के बारे अवगत करवाया। बैठक का आयोजन उपमंडल अधिकारियों कार्यालय पिहोवा के कान्फ्रेंस हॉल में किया गया।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्डïा ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी द्वारा जनहित के लिए विभिन्न योजनाएं तैयार की हैं। इन योजनाओं की घोषणा उन्होंने जनसभाओं में लोगों से रूबरू होकर की हैं। आमजन को सभी प्रकार की सुविधाएं पंहुचाना ही हमारी प्राथमिकता है। उपमंडल पिहोवा के विकास कार्यों पर समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में उपमंडल पिहोवा में कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं हर प्रकार के विकास कार्यों पर निगरानी रखते हैं तथा फीडबैक लेते हैं। प्रत्येक नगरवासी को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया हों, इसके लिए वे प्रत्येक क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट पर निगरानी रखते हैं।
डा. कृष्ण मिड्डïा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग से सम्बंधित जनहित के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की तथा विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हैल्थ, यूएचबीवीएन सहित अन्य विभागों से विकास कार्यों की रिपोर्ट ली। जो विकास कार्य किए जा रहे हैं तथा जिन विकास कार्यों को आरंभ करना है, इन पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर उन्होंने सरस्वती तीर्थ के विकास कार्य पर गहनता से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरस्वती तीर्थ पिहोवा क्षेत्र की पहचान है। यह न केवल पवित्र स्थल है, बल्कि लोगों के आकर्षण का केंद्र भी है। समय-समय पर लाखों की संख्या में लोग यहां पर आते हैं तथा पवित्र स्थल के दर्शन करते हैं। इस तीर्थ के रख-रखाव का विशेष ध्यान रखना सभी का कर्तव्य है। इसके अतिरिक्त एक ऐसी कमेटी का गठन किया जाए, जो तीर्थ के दान-पुण्य की राशि को केवल सरस्वती तीर्थ पिहोवा के कार्यों पर ही इस्तेमाल करे। इस मौके पर उन्होंने अपनी तरफ से 51000 रुपए की राशि सरस्वती तीर्थ पर दान करने की घोषणा की।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठï नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने डिप्टी स्पीकर हरियाणा को इस्माईलाबाद के सीवरेज तथा डे्रनेज सिस्टम व सडक़ों के बारे में अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त उपमंडल पिहोवा के नव-निर्मित स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग तथा इसमें रखे उपकरणों के बारे में भी डिप्टी स्पीकर हरियाणा ने विशेष तौर पर चर्चा की तथा उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की सुविधा में कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा की गई घोषणाओं को निर्धारित समय अवधि में निपटाएं ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अतिक्ति एक महीने के अंदर-अंदर लम्बित पड़े कार्यों की रिपोर्ट तैयार करके भेजी जाए तथा विकास कार्यों को सभी विभाग आपसी समन्वय से करें ताकि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को पंहुच सके। बैठक में डीएसपी निर्मल सिंह, नगरपालिका प्रधान पिहोवा आशीष चक्रपाणि, नगरपालिका उपप्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढींगरा, मार्केट कमेटी पिहोवा के चेयरमैन तरणदीप वड़ैच, विमुक्त घुमंतु जाति बोर्ड का चेयरमैन जय सिंह पाल, सतीश सैनी, अक्षय नंदा, मोहित शर्मा, विकास गर्ग, केडीबी सदस्य रामधारी शर्मा, नगरपालिका पिहोवा के सभी पार्षदों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बॉक्स
सभी पार्षद व कार्यकर्ता आमजन के बीच रहकर करें कार्य : डा. कृष्ण मिड्डïा
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्डïा ने उपमंडल पिहोवा के एमपी फार्म में नगरपालिका पार्षदों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठï नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने की। इस मौके पर डा. कृष्ण मिड्डïा ने सभी नगरपालिका पार्षदों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आमजन के बीच जाकर स्वयं जनहित के कार्य करें तथा लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दें। जनता को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताएं तथा समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। जनता के बीच जाकर ही जनता की समस्याओं व उनकी जरुरतों को जाना जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post