राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
कुरुक्षेत्र, 12 दिसंबर 2024
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के अंतर्गत अष्टादश श्लोकी गीता पाठ के अवसर पर जिला कुरुक्षेत्र के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया था। माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी द्वारा यह निर्णय लिया गया था ताकि छात्र-छात्राएं महोत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।
हालांकि, पिहोवा क्षेत्र के कुछ निजी स्कूलों ने इस आदेश की अनदेखी करते हुए अपने संस्थानों को खुला रखा। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस स्थिति पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा है कि यह कदम जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय अभिभावकों ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई है और जिला प्रशासन से इन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान छात्रों के लिए अवकाश सुनिश्चित करने का उद्देश्य उन्हें भारतीय संस्कृति और गीता के संदेश से जोड़ना था। पिहोवा के इन स्कूलों की इस प्रकार की कार्रवाई ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
Tags
पिहोवा