संजय वर्मा। जर्नलिस्ट हरियाणा
पिहोवा /02सितम्बर:
नगर में विभिन्न स्थानों पर मनाए जा रहे गणपति उत्सव में बीती रात कलाकारों में अपनी वाणी से भगवान गणपति की महिमा का गुणगान किया । बीती रात पवन मार्किट व पुराना बाज़ार में चल रहे गणपति महोत्सव में भाजपा नेता एडवोकेट अक्षय नंदा ने परिवार सहित बतौर मुख्ययजमान के रूप में भाग लेकर गणपति जी की आरती की । अक्षय नंदा ने कहा कि हम सबको धार्मिक व सामाजिक कार्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए । इन आयोजनों में भाग लेने से आत्मा पवित्र होती है व आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है । उन्होंने कहा की भगवान गणपति जी प्रथम पूजित देवता है इनकी आराधना करने से सभी कार्य सिद्ध होते है । समितियों के सदस्यों की और मुख्य यजमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु मोजूद थे ।
Tags
पिहोवा