राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा 3 सितंबर -
उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र द्वारा उन्हें सूचना मिली है कि इस्माईलाबाद के गांव जलबेड़ा, ठसका मीरांजी, लोटनी तथा नैसी के किसानों ने घोषणा की है कि जलबेड़ा हैड पर बीबीपुर झील में पानी न जाने के लिए जो दिवार बनाई गई है, उसे तोडक़र पानी झील की तरफ छोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि जलबेड़ा हैड पर मुर्तजापुर को जाने वाली बरसाती नहर के पानी को रोकने के लिए झील के साथ लगते गांव के लोगों ने यह दिवार कोर्ट के आदेश के बाद बनवाई थी। इस दिवार को जलबेड़ा हैड से तोड़े जाने के कारण मारकंडा का पानी बीबीपुर झील में मार करेगा, जो इस झील के अंदर गांव बीबीपुर, मुर्तजापुर, भौर सैदां, मुकीमपुरा, छैलों, टकोरण, गढ़ी, चनालहेड़ी इत्यादि गांव की पांच हजार एकड़ जमीन है, उसमें धान की फसल लगी हुई है। पानी छोडऩे से यह सारी फसल खराब हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि उक्त मौके के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ में शामिल होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देकर यातायात, शांति व कानून व्यवस्था को भंग करने की संभावना हो सकती है। इसलिए बुधवार से लेकर स्थिति सामान्य होने तक कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ डयुटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाने हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16 (1) व 17 (2) के तहत उप-पुलिस अधीक्षक निर्मल सिंह व तहसीलदार पिहोवा पूनम सोलंकी, थाना प्रबंधक इस्माईलाबाद व नायब तहसीलदार इस्माईलाबाद तथा थाना प्रबंधक झांसा व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इस्माईलाबाद को डयुटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
