विकास गर्ग बने अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय मंत्री

अभिषेक पूर्णिमा 
अग्रवाल समाज और व्यापारियों में खुशी की लहर
पिहोवा, 7 सितंबर। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने विकास गर्ग को राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया है, जिससे पूरे अग्रवाल समाज में खुशी की लहर है।इससे पहले विकास गर्ग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं और दोनों ही पदों पर रहकर समाज और व्यापारियों की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे । विकास गर्ग ने कहा, “जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है,वह उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएगे।मेरा सदेव प्रयास रहेगा कि अग्रवाल समाज के हर सदस्य की आवाज़ संगठन तक पहुंचे और समाज के विकास के लिए ठोस पहल की जाए। व्यापारिक समुदाय के हितों की सुरक्षा और उनके मुद्दों को भी मजबूती से उठाया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चैयरमेन प्रदीप मित्तल ने कहा, “विकास गर्ग पर हमारा पूरा भरोसा है। हमें विश्वास है कि वह अपनी निष्ठा और अनुभव के साथ संगठन की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने पहले भी व्यापार मंडल में राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में समाज और व्यापारियों के हित में काम किया है, और अब राष्ट्रीय मंत्री के पद पर भी उनका योगदान अत्यंत मूल्यवान रहेगा। समाज के नेताओं और व्यापारियों ने विकास गर्ग को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन और समाज की सेवा और भी सशक्त होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post