धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने से समाज में सौहार्द बढ़ता है: गीता शर्मा
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मेन चौक से सीता देवी सदन तक निकाली गई कलश यात्रा
पिहोवा 14 सितम्बर। श्री सनातन सेवा समिति एवं सीता देवी सेवा समिति की ओर से करवाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा रविवार से शुरू हुई। इस अवसर पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मेन चौक से सीता देवी सदन तक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा को रवाना करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्षा गीता शर्मा ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने से समाज में सौहार्द बढ़ता है। इससे युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन संस्कृति का ज्ञान भी होता है। उन्होंने कहा कि परिवारों के बीच कम हो रहे तालमेल को स्थापित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेना अब जरूरी हो गया है।दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के महंत महावीर दास ने कहा कि सनातन संस्कृति विश्व में प्रेम और सद्भाव का संदेश देने वाली धरोहर है। इसका प्रचार प्रसार करने का जिम्मा प्रत्येक सनातनी का दायित्व है। प्रतिदिन कथा में व्यास पीठ विराजमान पंडित मनीष शास्त्री द्वारा श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा। सात दिन तक चलने वाली यह कथा 20 सितंबर को संपन्न होगी। इसी दिन भंडारा होगा। इस मौके पर पार्षद विकास चोपड़ा सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
