किताब वाला बैंक द्वारा वार्ड नंबर 4 में "परिवार लाभ कैम्प" का आयोजन


------अभिषेक पूर्णिमा

पिहोवा 14 सितम्बर गुरु नानक कॉलोनी स्थित एसडीएसएन स्कूल में किताब वाला बैंक की ओर से परिवार लाभ कैंप लगाया गया। इसमें 160 से अधिक मरीज का निशुल्क हेल्थ चेकअप करने के बाद उन्हें दवाइयां दी गई। कैंप में लोगों को सरकारी योजनाओं का निशुल्क लाभ भी दिया गया। इस मौके  पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण की ड्राइंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें छठी से आठवीं कक्षा में खुशी प्रथम, जसप्रीत दूसरे और अमृत नूर को तीसरे स्थान पर रही। माही पूनिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कक्षा पांचवी तक के ग्रुप में ईशान प्रथम, सृष्टि दूसरे और पीहू तीसरे स्थान पर रही। नौवीं से 12वीं कक्षा के ग्रुप में भूमिका प्रथम, मनदीप दूसरे, आशु तीसरे और सुप्रिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। स्कूल की प्रिंसिपल दर्शना चावला ने कहा कि लोगों को उनके घर द्वार पर स्वास्थय सेवाएं पहुंचाने का यह प्रयास सराहनीय है।


 कैंप के माध्यम से लोगों को पेंशन व परिवार पहचान पत्र में संशोधन, लाडो सरस्वती योजना का लाभ पहुंचाने सहित ब्लड शुगर, बीपी आदि के टेस्ट भी किए गए। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष एडवोकेट करण चावला, मैनेजर जयपाल चावला, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान विभु दर्शन मुरार,वार्ड पार्षद दीपिका शर्मा, प्रतिनिधि रोकी शर्मा, किताब वाला बैंक के संचालक सचिन मित्तल, संजीव कुमार खेल अध्यापक, अजमेर सिंह, विकास कुमार, रमेश चंद्र मौर्य, अरुण कुमार, प्रदीप गर्ग, मेडिकल टीम के प्रभारी डॉ. गौरव सिंगला, मानिक और केशव सहित कई लोग मौजूद रहे



Post a Comment

Previous Post Next Post