--अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा 29 सितम्बर - कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के सौजन्य से डी.ए.वी. कॉलेज पिहोवा के सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत लिटरेरी और फाइन आर्ट्स की विधाएं सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 25 सितंबर से 29 सितंबर तक किया गया, जिसमें पेंटिंग, भाषण (स्पीच), सिंपोजियम और क्विज जैसी विभिन्न विधाएं शामिल थीं।प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. सुमन लता जी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। प्राचार्या डॉ. सुमन लता जी ने अपने प्रेरक भाषण में विद्यार्थियों को ऐसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में भारी उत्साह दिखाया। पेंटिंग प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जबकि भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिता में लगभग 60 छात्रों ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार, क्विज प्रतियोगिता में भी 50 विद्यार्थियों की भागीदारी रही।इन कार्यक्रमों में निर्णायक मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका में पंजाबी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. गुरप्रीत कौर, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर श्वेता, डॉ. सुखबीर और प्रोफेसर अभिषेक शामिल रहे।प्रतियोगिताओं का मंच संचालन सांस्कृतिक विभाग के संयोजक डॉ. प्रवीण कुमार ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर नॉन-टीचिंग विभाग से श्री कृष्ण देव और संदीप जी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।ये प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने और रचनात्मकता व्यक्त करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करने में सफल रहीं।
