धान की नमी कट को लेकर किसानों व आढ़तियों में हुए संघर्ष का करवाया गया समझौता


--अभिषेक पूर्णिमा

पिहोवा 29 सितम्बर - उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने कहा कि धान के उठान को लेकर अनाजमंडी इस्माईलाबाद में किसानों तथा आढ़तियों में संघर्ष चल रहा था। इसके अतिरिक्त धान की नमी को लेकर कट के बारे में भी किसानों ने रोष जताया। इस मौके पर देर रात्रि डीलरों, आढ़तियों व किसानों से बातचीत करके उनके बीच समझौता करवाया गया तथा खरीद कार्य को सुचारू रूप से चलाया गया।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि वे सदैव ही किसानों के हित में कार्य किया है तथा उनकी हर समस्या को समझा और सुलझाया है। उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी फसल की खरीद कार्य सुचारू रूप से चलेगा और उनकी मेहनत के एक-एक दाने का पूरा मुल्य मिलेगा। यदि किसानों को कोई समस्या आती है तो सीधा उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मार्केट कमेटी सचिव, एसएचओ सहित विभिन्न अधिकारियों की डयुटी लगाई गई है, जिनसे आवश्यकतानुसार सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post