--अभिषेक पूर्णिमा
हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ मनीश कुकरेजा ने लायलपुर बस्ती के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को सिखाई योग की एबीसी
पिहोवा 29 सितम्बर -हरियाणा योग आयोग के वरिष्ठ सदस्य व भारतीय योग संस्थान (पंजी.) के हरियाणा प्रान्त इकाई के पूर्व संगठन मंत्री डॉ मनीश कुकरेजा द्वारा कुरुक्षेत्र नगर की लायलपुर कालोनी में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के चौथी व पांचवीं के विद्यार्थियों को अंग्रेजी वर्णमाला के 26 वर्णों की सहायता से योग के 26 शब्दों का सैद्धांतिक व क्रियात्मक ज्ञान बच्चों को दिया गया । जिसे बच्चों ने खेल खेल में सीखा। विद्यालय के प्रमुख शिक्षक कांता देवी व नारायण दत्त के कुशल नेतृत्व में तथा अन्य अध्यापकों अलका दूहन, प्रमोद कुमार, सतविंदर कौर, अनिता देवी, ललिता गुप्ता, नीरज, बलबीर सिंह, जगबीर सिंह व मुक्ता जी के सहयोग से योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ मनीश कुकरेजा द्वारा रचित ए बी सी ऑफ योग की प्रथम सीरीज में ग्राफिक्स, एनीमेशन, संगीत व पद्यों में बद्ध काव्य की 9 मिनट की वीडियो जो कि यू ट्यूब पर भी उपलब्ध है के माध्यम से योग के क्रियात्मक पक्ष के अंतर्गत ज्ञान मुद्रा, ताड आसन, हास्य योग, कपाल भाती, त्राटक, ध्यान, मन्त्र जाप, स्वाध्याय आदि का अभ्यास विद्यार्थियों ने किया। डॉ कुकरेजा द्वारा योग को खेल खेल में सिखाने के लिए यौगिक सांप सीढ़ी, यौगिक लूडो, यौगिक शतरंज सहित अंग्रेजी में योग की एबीसी की तीन सीरीज व हिंदी यौगिक वर्णमाला की दो सीरीज का निर्माण किया गया है जिनसे सम्बंधित पांच शोध पत्र भी एन सी ई आर टी की पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ कुकरेजा ने बाँसुरी पर "लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा" कविता की धुन को बाँसुरी पर सुना कर सभी प्रतिभागी बच्चों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग की त्रैमासिक पत्रिका की एक प्रति "योगमय हरियाणा" को सभी स्टाफ के सद्स्यों को भेंट की गई।