श्रीकृष्ण कृपा मंदिर में भजन संध्या भक्ति रस में डूबा पिहोवा


पिहोवा, 6 सितम्बर:महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के पावन आशीर्वाद और प्रेरणा से गत रात्रि श्रीकृष्ण कृपा मंदिर भक्ति रस की गंगा में सराबोर हो उठा। इस अवसर पर रवि बठला परिवार के सौजन्य से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित राजेश शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान से हुई पूजा-अर्चना से हुई। पवित्र मोली बांधकर बठला परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया गया। परिवार ने पूरे मनोयोग से पूजा में भाग लिया, जिससे वातावरण में दिव्यता का संचार हुआ।तत्पश्चात भजनों की अमृतवर्षा आरंभ हुई।

जगदीश तनेजा, सुरेश वर्मा, सागर कश्यप, कुश चुचरेजा, जितेंद्र वर्मा, वीना नारंग और तान्या बठला ने अपने सुरों से वातावरण को श्रीकृष्ण भक्ति में रंग दिया।

इस अवसर पर टोनी सेठी का भजन "तूने पकड़ा मेरा हाथ है, तो डरने की क्या बात है" ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

वहीं तान्या सैनी द्वारा प्रस्तुत "वृंदावन जाउंगी सखी, मैं वृंदावन जाउंगी" ने भक्तों के मन को श्रीकृष्ण के चरणों में पहुंचा दिया।

श्रीकृष्ण कृपा गौशाला के प्रधान जगदीश तनेजा ने जानकारी दी कि पूर्णमासी की भजन संध्या आगामी 8 सितंबर को श्रीकृष्ण कृपा मंदिर में आयोजित की जाएगी।

भक्ति भाव से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम में मनदीप सिंह अरोड़ा, दिनेश कौशिक, जतिन थरेजा और हरीश तनेजा ने बठला परिवार को ठाकुरजी का सुंदर स्वरूप स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया, ताकि इस पुण्य दिवस की याद सदा बनी रहे। तत्पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

इस पावन अवसर पर अमन बठला, राजेश तनेजा, ओमप्रकाश सिंधवानी, अजय तनेजा, निखिल बठला, जगदीश बठला, दीपक बहल, अंकेश मिगलानी, प्रिंस मिगलानी, सुमित जिंदल, विशाल धीमान, डा. बलजीत सिंह, आदित्य खन्ना, कार्तिक चोपड़ा, अमन ग्रोवर, दविंदर भल्ला, महेश तलवार, अनिल गोस्वामी, जसपाल ढींगरा, गोपाल धीमान, विकी तलवार, सुशील नारंग, ज्ञानचंद टेहरी, राजेश गोयल, विजय डंग, मिताश तनेजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post