कन्या पूजन व भंडारे के साथ समपन्न हुआ गणपति महोत्सव


अभिषेक पूर्णिमा

पिहोवा, 5 सितंबर श्री गणेश महोत्सव आयोजन समिति द्वारा पवन मार्कीट में महंत बंसी पुरी के सानिध्य में मनाए जा रहे गणेश महोत्सव के अंतिम दिन अनेक भजन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। मुख्य यजमान के रूप में पूर्व मंत्री स. संदीप सिंह, राधेश्याम खिल्लन, विकास बहल, मंगलम कौशिक, महंत दीपक प्रकाश, रविकांत कौशिक, दीपक अत्री, भूषण ठेकेदार, जयपाल कौशिक, पं. शंभू दत गौतम, पं. भूषण गौतम, भारत विकास परिषद सदस्यों ने भगवान गणेश जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पूजा अर्चना में भाग लिया। मंच संचालन जगदीश तनेजा ने किया।समिति के प्रधान हन्नु चक्रपाणि, आशीष बंसल व अशोक गुप्ता ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वीरवार के दिन कन्या पूजन के पश्चात पंडाल परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से श्रीमहंत बंसी पुरी महाराज, स्वामी महेश पुरी, वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी, नपा अध्यक्ष आशीष चक्रपाणि, जिलाध्यक्ष तिजेंद्र खैहरा द्वारा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित कर भंडारे की शुरूआत की गई। 


गणपति उत्सव के साथ साथ भंडारे में भी रही भीड़

पुराना बाजार में श्री गणेश पूजा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा महंत बंसी पुरी के सानिध्य में मनाएं जा रहे गणेश महोत्सव की समापन संध्या पर पूर्व मंत्री संदीप सिंह, भाजपा नेता अक्षय नंदा, वरिष्ठ छायाकार देव पूर्णिमा, सतीश छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह कंबोज, प्रवीण काला, हेमंत धवन, मनीष पुरी, विकास राणा ने मुख्यातिथि एवं यजमान के रूप में शिरकत कर पूजा अर्चना में भाग लिया। समिति के प्रधान नरेश चक्रपाणि व अधिवक्ता मिथुन अत्री ने पंडाल में पधारे गण्यमान्य जनोंं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पं. वेद प्रकाश भारद्वाज व रिंकू शर्मा द्वारा गणपति जी की आरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post