• कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा में पंजाब से दोगुना मुआवजा मिलता था, बीजेपी राज में हालात उलटे हुए – दीपेन्द्र हुड्डा
• प्राकृतिक व प्रशासनिक मार का सामना कर रहे किसान हुए प्रदर्शन को मजबूर – दीपेन्द्र हुड्डा
• सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कुरुक्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का किया उद्घाटन
अभिषेक पूर्णिमा
कुरुक्षेत्र/पिहोवा, 29 सितंबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कुरुक्षेत्र कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेवा सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दीं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संगठन विस्तार के लिये कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता पूरी मजबूती से कुरुक्षेत्र में संगठन की मजबूती के लिये काम करेंगे। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बाढ़, जलभराव के रूप में प्रदेश के किसान पहले ही प्राकृतिक, प्रशासनिक मार का सामना कर रहे थे। ऐसे में किसान प्रदर्शन न करे तो क्या करें। सरकार ने न कोई स्पेशल गिरदावरी कराई न कोई स्पेशल मुआवजा दिया। सरकार के पास क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने के अलावा कोई जवाब नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यूपीए सरकार के समय हमेशा एमएसपी के साथ बोनस दिया जाता था। उन्होंने मांग करी कि किसानों को 1000 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देकर सरकार उनके जख्मों पर मरहम लगाए।
उन्होंने बीजेपी को ‘बहुत झूठी पार्टी’ बताते हुए कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर सिर्फ दुष्प्रचार करने का काम कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 2014 तक हरियाणा के किसानों को पंजाब से दोगुना मुआवजा मिलता था। उस समय पंजाब में ₹5,000 और हरियाणा ₹10,000 प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाता था, जो देश में सबसे ज्यादा था। इतना ही नहीं, कांग्रेस सरकार के समय ट्यूबवेल, बोरवेल, पशुओं के नुकसान का भी मुआवजा दिया जाता था। आज 11 साल बाद भाजपा राज में हालात उलटे हैं और पंजाब में हरियाणा से दोगुना मुआवजा मिल रहा है। पंजाब न्यूनतम ₹20,000 दे रहा और हरियाणा की भाजपा सरकार सिर्फ ₹7,000 से शुरुआत कर रहै है। उन्होंने ये भी कहा कि फसल खराबे के लिए उन्होंने खुद कम से कम 70 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की थी, साथ ही घर, दुकान, ट्यूबवेल, बोरवेल आदि के नुकसान को भी सर्वे में शामिल करने की मांग उठाई थी। लेकिन सरकार ने किसानों की परेशानियों को अनदेखा कर दिया।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनभावना कांग्रेस के साथ थी लोग प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके खुलेआम यंत्र, मंत्र, तंत्र का प्रयोग करके सत्ता हासिल की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के चुनावों में भी व्यापक गड़बड़ियां हुई हैं, बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई और वोटर लिस्ट के साथ फर्जीवाड़ा किया। वोट चोरी का खुलासा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबूत के साथ देशवासियों के सामने किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सत्ता पक्ष न भूले कि हरियाणा में बराबर का विपक्ष है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस पार्टी से मात्र आधा प्रतिशत वोट अधिक मिला है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेगी।
इस अवसर पर विधायक अशोक अरोड़ा, विधायक मनदीप चट्ठा, विधायक रामकरण काला, पूर्व विधायक मेवा सिंह, पूर्व सांसद कैलासो सैनी, पूर्व मंत्री बलबीर सैनी, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडोला, हरमन सिंह विर्क, सुनीता नेहरा, हिमांशु अरोड़ा, कंवरपाल, मोहनलाल बामरा, जयपाल पनेहाल, सतनाम विर्क, पवन चौधरी, गौरव शर्मा, रणधीर सिंह, हरीश क्वात्रा, प्रदीप जैनपुर, राजकुमार पिंडारसी, धर्मपाल भाटिया, अमित, मेहर सिंह, निशि गुप्ता, बलबीर सिंह, संजीव भुकरी, सतीश बट्टन, रवि शर्मा, अशोक सैनी, दीपक मोर्थला, जसबीर पंजीठा, ईशान शर्मा, कंवरपाल जिलाध्यक्ष एससी सेल, कुलदीप सिंह युवा कांग्रेस, विक्रांत कुंडू, रॉकी राणा, टेक चंद समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
****
Tags
अभिषेक पूर्णिमा