अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा, 30 अगस्त। पिहोवा। रोटरी क्लब के कार्यालय में नव नियुक्त प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्लब के कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर डॉ. अमित अरोड़ा ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से समाजहित और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काम करता आ रहा है। आगामी समय में क्लब द्वारा संचालित कार्यों को और मजबूती प्रदान की जाएगी तथा नई योजनाओं को भी गति दी जाएगी। रोटरी क्लब के सचिव गौरव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर के सभी स्कूलों के बच्चों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति क्षमता और नेतृत्व गुणों को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें रोटरी क्लब की ओर से विशेष सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। गौरव बंसल ने बताया कि यह कदम रोटरी क्लब की उस सोच को आगे बढ़ाएगा, जिसके अंतर्गत समाज के नवनिर्माण और बच्चों के उज्जवल भविष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। इस मौके पर पूर्व प्रधान राजीव थरेजा, कोषाध्यक्ष मोहित चावला, नरोत्तम वासन, अजय कालड़ा, राहुल अरोड़ा, अमित मुखीजा आदि सदस्य मौजूद रहें l
