अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा, 30 अगस्त। भाजपा के जिला महामंत्री अर्जुन त्यागी ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए हरियाणा सरकार की नयी योजना “दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना” की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में यह योजना एक ऐतिहासिक कदम है।
जिला महामंत्री ने बताया कि यह योजना 25 सितंबर 2025, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर से शुभारंभ होगी। इसके अंतर्गत 23 वर्ष और उससे अधिक आयु की विवाहित एवं अविवाहित महिलाएँ प्रति माह ₹2,100 की वित्तीय सहायता प्राप्त करेंगी।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में परिवार की वार्षिक आय ₹1 लाख से कम वाली लगभग 19–20 लाख महिलाएँ लाभार्थी होंगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी होगी, जिसके तहत महिलाएँ मोबाइल ऐप से घर बैठे आवेदन कर सकेंगी और लाभार्थियों की सूची पंचायत एवं वार्ड स्तर पर सार्वजनिक की जाएगी। प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री ने आगे बताया कि इस योजना के लिए राज्य सरकार ने अपने बजट में ₹5,000 करोड़ का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा की भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जनता से किए गए इस महत्वपूर्ण वादे को पुरा किया हैं और हरियाणा पूरे देश में महिलाओ को प्रति माह ₹2,100 की वित्तीय सहायता देने वाला पहला राज्य हैं
यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाएगी, बल्कि उनके सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
