राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा। 8 दिसंबर 2024।
लायंस क्लब पिहोवा रॉयल ने आज रामलीला भवन, पिहोवा में निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने अपनी जांच करवाई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया।
शिविर के मुख्य अतिथि पिहोवा के एसडीएम श्री अमन कुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिहोवा नगरपालिका के प्रधान श्री आशीष चक्रपाणि ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जगदीश तनेजा और श्री नरेश शर्मा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। लायंस क्लब पिहोवा रॉयल के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मेंबर (डीसीएम) श्री हन्नू चक्रपाणि और श्री संदीप गर्ग ने भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
शिविर में मरीजों का परामर्श और उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने किया, जिसमें शामिल थे डॉ. अंशुल मंगला, डॉ. प्रियंका गर्ग डॉ. प्रतीक अहलावत, डॉ. अविनाश पवन।
शिविर में ब्लड शुगर, ईसीजी, हड्डियों की कैल्शियम जांच और फेफड़ों की क्षमता जांच जैसी सेवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गईं।
लायंस क्लब पिहोवा रॉयल के अध्यक्ष श्री शाश्वत चक्रपाणि ने शिविर के सफल आयोजन पर सभी डॉक्टरों, अतिथियों और क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। शिविर को सफल बनाने में प्रोजेक्ट मैनेजर जयपाल कौशिक, रविकांत कौशिक, प्रिंस गर्ग, सौरभ गुलाटी व आदित्य बहल, रवि जिंदल, सचिव विक्की वर्मा, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल, और लायंस क्लब के अन्य सदस्यों का योगदान उल्लेखनीय रहा लायंस क्लब के सदस्य संदीप सिंगला, रोहित गर्ग, सौरभ गुलाटी, मंगलम कौशिक, आदित्य बहल, कार्तिक चक्रपाणि, सचिन नंबरदार, कपिल गर्ग, यतिन तनेजा, दीपांशु गर्ग, हरिओम अग्रवाल, रोमित गर्ग,मुकेश गर्ग, हिमांशु बंसल, अंकित गर्ग, और मोहित अत्रि आदि सभी सदस्यों का खास योगदान रहा।
इस शिविर के माध्यम से, लायंस क्लब पिहोवा रॉयल ने समाज सेवा और जनहित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित कर समाज को लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।