अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा, 30 अगस्त। सीबीआई इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार आज डीएवी स्कूल पिहोवा पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रों को भविष्य निर्माण और करियर के महत्व पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान इंस्पेक्टर देवेंद्र ने कहा कि सही दिशा में मेहनत और अनुशासन से ही अच्छे भविष्य की नींव रखी जा सकती है।
उन्होंने छात्रों को शिक्षादान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपनाने के लिए प्रेरित किया। इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि वर्तमान दौर में केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि सही सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण भी सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने लक्ष्यों को स्पष्ट रखें और किस्मत पर भरोसा करने के बजाय खुद मेहनत करें।
कार्यक्रम में मौजूद छात्रों ने रुचि के साथ इंस्पेक्टर की बातों को सुना और कई सवाल पूछे, जिनका देवेंद्र कुमार ने सहजता से जवाब दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए ईमानदारी, लगन और समर्पण जरूरी है।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर कंवल गाबा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें उनके सपनों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
