राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
कुरुक्षेत्र/पिहोवा, 4 अगस्त
उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में मंदिरों की परम्पराओं व मान-मर्यादा पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन व सरकार वचनबद्ध है। सोमवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में षड्दर्शन साधु समाज बड़ा उदासीन अखाड़ा पिहोवा रोड के प्रतिनिधियों द्वारा एसडीएम पिहोवा को एक पत्र सौंपा गया। इस मौके पर एसडीएम पिहोवा अभिनव सिवाच ने मंदिर के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि मंदिरों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने बताया कि साधुओं ने मंाग करते हुए कहा कि मठो मंदिरों की सेवा का कार्य वहां पर सेवा करते आ रहे साधु संतो को ही सौंपे। पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने मंदिर के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया तथा इस मामले को गंभीरता से सुलझाने बारे कहा।
Tags
पिहोवा