सावन के 27वें दिन जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर बिजड़पुर में हुआ रुद्राभिषेक

सावन के 27वें दिन जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर बिजड़पुर में हुआ रुद्राभिषेक
पिहोवा से आए विनोद सैनी और जगीर मोर बने मुख्य यजमान

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
बिजड़पुर

सावन मास के 27वें दिन इस्माईलाबाद केपास गांव बिजड़पुर स्थित जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर पिहोवा से पधारे दो मित्र सैनी और जाट मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। दोनों ने विधिविधान से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि और शिव कृपा की कामना की।

सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घृत, शहद, गंगाजल और बेलपत्र से शिवलिंग का अभिषेक किया। महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण और रुद्रपाठ के साथ पूजन सम्पन्न हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण शिवमय हो गया।

अनुष्ठान के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को मंदिर समिति की ओर से भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया और पेयजल सहित अन्य सुविधाओं की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई। इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और सावन के इस पवित्र दिन शिव कृपा प्राप्त करने का सौभाग्य पाया। मंदिर समिति ने जानकारी दी कि सावन मास के शेष दिनों में भी प्रतिदिन इसी प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post