उपमंडल पिहोवा के विकास में मीडिया का सहयोग अति महत्वपूर्ण रूप अभिनव सिवाच


#पिहोवा व इस्माईलाबाद की सभी समस्याओं का किया जाएगा निवारण
#आमजन को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा 6 अगस्त -

 उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि उपमंडल पिहोवा व इस्माईलाबाद की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। विकास कार्यों को करने तथा समस्याओं को प्रकाश में लाने के लिए प्रशासन को मीडिया के सहयोग की भी आवश्यकता है। वे बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों व छायाकारों के साथ प्रैस कान्फ्रेंस कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सभी पत्रकारों से परिचय लिया।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि उपमंडल पिहोवा व इस्माईलाबाद की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इसके लिए हमारे समाज के चैथे स्तंभ मीडिया की अति आवश्यकता है। मीडिया के माध्यम से बहुत सारे ऐसे मुद्दों का पता चलता है, जो किसी वजह से प्रकाश में नही आते। समाज के ऐसे मुद्दों को उजागर करना और उनका निवारण करने के लिए मीडिया बेहद अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि उपमंडल में जो विकास कार्य रह गए हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उपमंडल की विशेष समस्याएं जैसे आवारा पशु, अतिक्रमण, यातायात, सडकों की मुरम्मत, सीवरेज व्यवस्था, सडकों पर कूड़ा-कर्कट न फैलाना, उपमंडल के सभी स्कूलों में सफाई व्यवस्था, कृड़े-कर्कट के डंपिंग की व्यवस्था सहित विभिन्न समस्याओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा। पत्रकारों के सवालों के जवाब में एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि वे स्वयं सभी स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे तथा सामने आ रही सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण करेंगे। प्रैस कान्फे्रंस में उपमंडल पिहोवा व इस्माईलाबाद के सभी पत्रकार, छायाकार व सोशल मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post