पत्रकारों के साथ बैठक कर तुरंत एक्शन मोड में नजर आए एसडीएम अभिनव सिवाच


अभिषेक पूर्णिमा 

पिहोवा 6 अगस्त एसडीएम आई ए एस अभिनव सिवाच ने पत्रकारों के साथ बैठक कर तुरंत प्रभाव से ही एक्शन मोड में नजर आए। बैठक के तुरंत बाद पत्रकारों के साथ एसडीएम  अभिनव सिवाच मैन चौक पर प्रशासनिक अमला लेकर पहुंच गए और वहां पर हो रहे अवैध अतिक्रमण, अवैध रूप से लगे हुए बैनर वी सड़कों पर खड़ी गाड़ियों व मेन चौंक से बाजार की ओर खड़ी रेहड़ियों चालकों को भी खूब फटकार लगाई। उन्होंने पुलिस विभाग के एस एच ओ को आदेश देकर सड़क पर खड़े वाहनों के चलान कटवाए। इसके साथ ही मैंन चौंक पर नाले पर किए कब्जे को लेकर भी दुकानदारों को समझाया। अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों और रेहड़ी वालों को सख्त आदेश दिए कि या तो वे यहां से अतिक्रमण हटा ले वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 एसडीएम अभिनव सिवाच ने पिहोवा चैक का निरीक्षण किया तथा सख्त रूख अपनाते हुए मौके पर अतिक्रमण हटवाया। इस मौके पर बीच सडक खड़े वाहनों के चालान काटे गए। उन्होंने सरस्वती गेट के अंदर तक लगे अतिक्रमण को हटवाया। इसके अतिरिक्त कई प्रकार के पोस्टर बैनर दीवारों पर लगे थे, जिसे तुरंत प्रभाव से हटाया गया। इस मौके पर दुकानदारों से प्लास्टिक बैग भी जब्त किए गए ताकि प्लास्टिक की वजह से पर्यावरण को नुक्सान न पंहुचे। इस मौके पर उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने नगरपालिका सचिव मोहनलाल, एसएचओ पिहोवा को भी अतिक्रमण हटवाने बारे आदेश दिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post