खेलों में पिहोवा चमका अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल, 48 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित


अभिषेक पूर्णिमा

पिहोवा, 30 अगस्त ज़िला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल, पिहोवा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर शहर व क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्कूल के 140 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में दमखम दिखाया, जिनमें से 48 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ। यह चयन खिलाड़ियों की मेहनत, कोचों की कड़ी ट्रेनिंग और स्कूल प्रबंधन के सहयोग का परिणाम है। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम और गुरुकुल कुरुक्षेत्र में किया गया। इसमें खिलाड़ियों ने चार आयु वर्गों – अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 – में भाग लिया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, शतरंज, टग ऑफ़ वॉर, खो-खो, योगा, स्कैटिंग, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, जूडो, बैडमिंटन और लॉन टेनिस जैसे खेल शामिल रहे।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी
एथलेटिक्स (22 खिलाड़ी): अभिषेक गोस्वामी, प्रिंस विर्क, यंशकर्ण, अंशुल गुज्जर, अंशुल दंडयान, मेकन सांगवान, हरदीप, सोमवीर, हरमनदीप, एकमप्रीत, हर्षप्रीत, मनमीन, महकप्रीत, भावना, पलक, अर्पणप्रीत, हरनूर, मनप्रीत, मनरूप, खुशप्रीत, नंदनी। जूडो (10 खिलाड़ी): गुरलीन, कोहिनूर, मन्ताज, अवंतिका, भारती, समरप्रीत, भवनूर, पलक सैनी, रेहान गुलाटी, कुँवर प्रताप राणा।बास्केटबॉल (5 खिलाड़ी): प्रब्दीप, सिमरन, मनकीरत, जसमीत, निमरत।बैडमिंटन (3 खिलाड़ी): मान्या, अश्मित, माधव। टग ऑफ़ वॉर (3 खिलाड़ी): गुरनूर, नेहमत, नवरीत। फुटबॉल (2 खिलाड़ी): इशनूर, वीरेन। लॉन टेनिस (2 खिलाड़ी): (नाम उपलब्ध नहीं)। शतरंज (1 खिलाड़ी): क्रिंजल। इस प्रकार कुल 48 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ।
          प्रिंसिपल शोबे मैथ्यू ने कहा "हमारे छात्रों ने जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी वे अपनी मेहनत और लगन से सफलता का परचम लहराएंगे। चेयरपर्सन पूनम काहड़ा, एमडी जन्नत काहड़ा ने कहा अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट बनाना है। हमारे खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करेंगे। आज के समय में खेलों का बच्चों की जिंदगी में बहुत बड़ा महत्व है। खेल न सिर्फ शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं बल्कि बच्चों को अनुशासन, टीमवर्क और सकारात्मक सोच भी सिखाते हैं। आज समाज में कई बच्चे नशे जैसी बुरी आदतों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में खेल उन्हें सही दिशा और उज्जवल भविष्य देने का माध्यम हैं। मुझे खुशी है कि हमारे स्कूल के बच्चे खेलों के प्रति जागरूक होकर नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक कामना करती हूँ।"

Post a Comment

Previous Post Next Post