राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा , 30 अगस्त
पिहोवा प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. मनीषा सिंह के मार्गदर्शन में नगर पालिका पिहोवा के सभी सफाई कर्मचारियों के लिए विषेश तौर पर हैल्थ जाँच कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में स्वास्थ्य टीम द्वारा सफाई कर्मचारियों का एचबी, शूगर, सीवाईटीबी टेस्ट, हाईट, वजन, चेस्ट एक्स-रे आदि किया गया। इस मौके पर नगर पालिका के 37 सफाई कर्मचारियों का चैकअप किया गया। जिस भी कर्मचारी को दिक्कत पाई गयी उन्हें एसडीसीएच पिहोवा में रेफर कर दिया गया ताकि कर्मचारियों की अच्छी से जांच हो सके। स्वास्थ्य जांच कैम्प में डा. प्रवीण और उनकी टीम द्वारा कर्मचारियों की पूर्ण जांच की गई। एसएमओ डा. रामा द्वारा कैंप का सुपरविजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य टीम के डा. प्रवीण बलजीत सिंह लैब टेक्नीशियन, मनदीप एएनएम, पूजा व रचना आशा वर्कर और हैप्पी मौजूद रहे।
Tags
पिहोवा