महादेव गौशाला में हुई सेवा भारती के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

           

अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा 
कुरुक्षेत्र/पिहोवा, 5 जुलाई: 
आज बाहरी स्थित महादेव गौशाला में सेवा भारती के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता यमुनानगर से विशेष रूप से आमंत्रित विभाग प्रमुख  सुरेश जी तथा बलबीर जी, जिला सेवा प्रमुख द्वारा की गई। जिला अध्यक्ष सेवा भारती के श्री कृष्ण चंद रंगा जी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया व डॉ मनीश कुकरेजा सदस्य हरियाणा योग आयोग द्वारा गायत्री मंत्र का सामूहिक उच्चारण करके किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई जिनमें प्रमुख थे सेवावृत्तियों की संख्या बढाना, कार्य का विस्तार, प्रत्येक समिति में कम से कम एक आदर्श सेवा केंद्र का निर्माण, छटी से आठवीं कक्षा के लिए टयूशन सेंटर,सी एस सी सेंटर की स्थापना,  समर्थ किशोरी विकास सेवा केंद्रों की स्थापना तथा सेवा निवृत्त कर्मचारियों की बैठकें कर उनका सहयोग लेना आदि। बैठक में श्री हरि सिंह, श्री योग राज, अमरजीत पांचाल जिला प्रचार प्रमुख,रमेश कुमार , मनजीत पंवार,  बलबीर सिंह एडवोकेट, मनीशा देवी,संध्या, दीपा,लाखन सिंह, सेवानिवृत बैंक कर्मचारी नवीन बठला,रमेश चौहान,जोगी राम ,नरेश सिरस्वाल, व श्री सचिन मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का समापन कल्याण मन्त्र द्वारा हुआ बैठक के उपरांत सेवा भारती के सभी सदस्यों ने गौमाता को गुड़, दलिया व हरा चारा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ने  बाहरी में स्थित महादेव गौशाला प्रबंधक समिति के द्वारा कराए जा रहे कार्य की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post