नागपंचमी पर जग ज्योति नर्मदेश्वर मंदिर में दिव्य चमत्कार जैसी अनुभूति

>नागपंचमी पर जग ज्योति नर्मदेश्वर मंदिर में दिव्य चमत्कार जैसी अनुभूति
>शिवलिंग पर स्वतः गिरा बिल्वपत्र
>श्रद्धालुओं ने पाया अद्भुत आशीर्वाद


 राजेश वर्मा। कुरूक्षेत्र भूमि
शाहाबाद (बिजड़पुर)

सावन मास के 19वें दिन और नागपंचमी के पावन अवसर पर जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर बिजड़पुर में रुद्राभिषेक का ऐसा अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी श्रद्धालुओं को चमत्कारी अनुभूति से भर दिया। जैसे ही यजमानों द्वारा जलाभिषेक आरंभ हुआ, मंदिर में शिवलिंग पर एक बिल्वपत्र स्वतः आ गिरा, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की सीधी कृपा और आशीर्वाद का प्रतीक माना। आज के मुख्य यजमान कृष्ण, बीना, रीना, ममता, रिजल, जतिन, हुनर, दिव्य, यनीश और नव्य रहे, जिन्होंने महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में अत्यंत श्रद्धा और भाव से रुद्राभिषेक किया।

पूजन विधि पंडित दिनकर शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण और वैदिक विधियों के अनुसार सम्पन्न कराई गई। शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, गंगाजल और बेलपत्र अर्पण करते हुए श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए और पूरे परिसर में 'हर हर महादेव' के दिव्य घोष गूंजने लगे। नागदेवता की पूजा और शिव का जलाभिषेक एक साथ होने के कारण वातावरण में एक विशेष ऊर्जा और आध्यात्मिक तेज देखा गया, जिसे कई श्रद्धालुओं ने आत्मिक शांति और स्वास्थ्य लाभ के रूप में अनुभव किया।

मंदिर में आज का दिन केवल पूजन नहीं बल्कि एक चमत्कारिक अनुभव बनकर श्रद्धालुओं के हृदय में अंकित हो गया। महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि जब भक्ति सच्चे मन से की जाती है तो भगवान स्वयं अपने भक्तों तक पहुंचते हैं, और आज का दृश्य उसी कृपा का प्रमाण है। आयोजन के अंत में प्रसाद और भंडारे का आयोजन हुआ तथा मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए उत्तम व्यवस्था की।

Post a Comment

Previous Post Next Post