सावन के तृतीय सोमवार पर दिव्यता से आलोकित हुआ जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर

सावन के तृतीय सोमवार पर दिव्यता से आलोकित हुआ जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, पवन टाया , मीना देवी , प्रदीप टाया, मोहित टाया, सलोनी सहित भक्तों ने किया रुद्राभिषेक

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
शाहाबाद (बिजड़पुर)

आज सावन के 18वें दिन और तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर बिजड़पुर एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्यता से भर उठा। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिर की ओर उमड़ पड़ा। मंदिर प्रांगण में गूंजते वैदिक मंत्र, शिव स्तुति और 'हर हर महादेव' के दिव्य घोषों ने पूरे वातावरण को शिवमय बना दिया।

मुख्य यजमान के रूप में पवन टाया , मीना देवी , प्रदीप टाया, मोहित टाया, सलोनी ने पूर्ण विधि-विधान से पूजन में भाग लिया। पंडित दिनकर शर्मा द्वारा करवाई गई पूजा में महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज का दिव्य सान्निध्य भक्तों के लिए विशेष आध्यात्मिक अनुभव बन गया। शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, घृत, गंगाजल और बेलपत्र अर्पित करते हुए भक्तों ने शिव भक्ति में लीन होकर आत्मिक शांति का अनुभव किया।

मंदिर के चारों ओर दीपों की रोशनी और धूप-दीप की सुगंध से उत्पन्न हुआ वातावरण मानो स्वर्गिक अनुभूति करा रहा था। श्रद्धालुओं ने सामूहिक आरती में भाग लेकर अपने जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता की कामना की।

पूजन उपरांत सभी श्रद्धालुओं को भंडारा व प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर समिति द्वारा की गई व्यवस्था – पेयजल, छाया, बैठने और सुरक्षा – सराहनीय रही। यह आयोजन न केवल धार्मिक परंपराओं को संजोता है, बल्कि समाज में आध्यात्मिक चेतना और एकता का संदेश भी देता है।

मंदिर समिति ने बताया कि सावन के शेष दिनों में भी इसी तरह भव्य रुद्राभिषेक और भक्ति कार्यक्रम संपन्न होते रहेंगे। महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को शिव कृपा का आशीर्वाद देते हुए जीवन में भक्ति और सेवा को अपनाने का संदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post