*सावन के 20वें दिन समरेहड़ी अंबाला से पहुंचे श्रद्धालुओं ने किया रुद्राभिषेक
* शिवभक्ति में डूबा बिजड़पुर मंदिर परिसर
राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
बिजड़पुर (शाहाबाद)
सावन मास के 20वें दिन जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर बिजड़पुर में शिवभक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला, जब समरेहड़ी गांव (अंबाला) से पधारे दिलबाग सिंह सैनी, रेखा रानी, जानवी सैनी और एतीका सैनी ने यजमान के रूप में पूर्ण विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने गंगाजल, दूध, दही, शहद, घृत और बेलपत्र से शिवलिंग का अभिषेक किया, और मंदिर परिसर 'हर-हर महादेव' के जयघोष से गूंज उठा। महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज के सानिध्य में संपन्न इस आयोजन में वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।
रुद्राभिषेक के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और मंदिर समिति द्वारा पेयजल, छाया एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की गई। सावन की पावन लहर में भक्तों का उत्साह हर दिन बढ़ता ही जा रहा है और मंदिर में प्रतिदिन हो रहे आयोजन श्रद्धा की नई मिसाल कायम कर रहे हैं।
Tags
बिजड़पुर