अभिषेक पूर्णिमा/राजेश
पिहोवा 28 जुलाई - श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर अरुणाय में अब शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को शुद्ध गंगाजल उपलब्ध होगा। श्रावण मास में श्रद्धालुओं के लिए यह सौगात शुरू कर दी जाएगी। मंदिर के सचिव एवं प्रबंधक महंत विश्वनाथ गिरी और सेवादल के प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी के मार्गदर्शन में मंदिर कमेटी ने एक कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट किया है। जिसके सहयोग से यहां 1500-1500 लीटर के दो टैंक स्थापित किए गए हैं। कंपनी के कर्मचारी हरिद्वार से शुद्ध गंगाजल लाकर इन टैंकों को भरेंगे। जिसके बाद सेवादल के कर्मचारी इस जल को श्रद्धालुओं को निशुल्क उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में रोटी बनाने की ऑटोमेटिक मशीन भी स्थापित की गई है सेवा दल के प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि यह मशीन 1 घंटे में 970 रोटियां बनती है जिसमें केवल 3 किलो गैस लगती है। मशीन के संचालन के लिए एक ही आदमी काफी है। 29 जुलाई को नाग पंचमी पूजन होगा। जिसमें सैकड़ों लोग कुंडली में काल सर्प दोष को दूर करने के लिए पूजा करेंगे। 8 अगस्त को श्रावण समाप्ति पर भंडारा होगा
