अभिषेक पूर्णिमा/राजेश
पिहोवा 28 जुलाई - नवनियुक्त उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच, आईएएस ने सोमवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक पिहोवा के पद का दोपहर बाद कार्यभार संभाल लिया है। पदभार संभालने उपरांत उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली तथा विशेष हिदायतें दीं। एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में एक टीम के तहत कार्य करना सबसे महत्वपूर्ण है। यदि सभी विभाग एकजुट होकर कार्य करेंगे तो संभव है कि विकास कार्यों की गति को और रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2022 में 12वां रैंक प्राप्त करने उपरांत एसीयूटी रोहतक में प्रशिक्षण हासिल किया। उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि आईएएस बनने से पहले उन्होंने दिल्ली में छह महीने उपमंडल अधिकारी नागरिक के पद पर सेवाएं दी हैं। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 2023 बैच के सात नए आईएएस अधिकारियों को एसडीएम का चार्ज सौंपा गया है।
