जादू केवल भ्रम पैदा करना नहीं है बल्कि एक कला है: जादूगर शंकरा


अभिषेक पूर्णिमा/राजेश 

पिहोवा 31 जुलाई : जादू की दुनिया में अपना अलग नाम कमाने वाले मशहूर जादूगर सम्राट शंकरा ने वीरवार को अंबाला रोड स्थित खुशवंत पैलेस में आयोजित एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनका उद्देश्य केवल लोगों का मनोरंजन करना नहीं बल्कि बच्चों और युवाओं में कल्पनाशीलता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है । जादूगर शंकरा ने अपने करियर की शुरुआत और जादू की दुनिया के अनुभव मीडिया कर्मियों से सांझा करते हुए कहा कि जादू केवल भ्रम पैदा करना नहीं है बल्कि यह एक कला और विज्ञान का मेल है कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार तब रोमांचित हो उठे जब शंकर ने एक छोटा सा जादू कर्तव्य भी दिखाया जिसमें उन्होंने कागज को हवा में उड़ते हुए फूलों में बदल दिया। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य जादुई करतब दिखाए। पिहोवा शहर स्थित खुशवंत पैलेस में 26 जुलाई से जादूगर सम्राट शंकरा द्वारा अपने शो आयोजित किए जा रहे हैं। जादूगर शंकरा ने बताया कि शो के माध्यम से वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जल बचाओ व स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत जैसे अभियान के लिए संदेश दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि वे लगभग 15 वर्षों से अपने शो कर रहे हैं और हरियाणा में लगभग दो हजार शो कर चुके हैं,इसके अलावा यूपी व राजस्थान में भी शो कर चुके हैं। खुशवंत पैलेस में वे 26 जुलाई से हर रोज दो शो शाम को 4 बजे व 7 बजे कर रहे हैं। इसके अलावा रविवार को तीन शो करते हैं जिनमें दोपहर एक बजे का शो शामिल है। उनके शो हमेशा सामाजिक होते हैं जिन्हें आमजन परिवार सहित आकर देख सकते हैं। इस मौके पर विजय स्टंटमैन,विशु, कमेडियन,अमर,धर्मवीर,रेखा मैजिशियन आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post