* मंत्रोच्चारण के बीच किया जलाभिषेक
* मंदिर परिसर में किया पौधा रोपण
* साधु संतों से की मुलाकात
राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
कुरुक्षेत्र
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को पिहोवा के गांव अरुणाय में श्रीसंगमेश्वर महादेव मंदिर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा के वरिष्ठï नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने श्रीसंगमेश्वर महादेव मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक किया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और प्रदेश की तरक्की को लेकर पूजा अर्चना की है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्रीसंगमेश्वर महादेव मंदिर का अवलोकन किया और साधु संतों से मुलाकात कर नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंदिर परिसर में पौधा रोपण भी किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सावन मास की पावन बेला पर श्रीसंगमेश्वर महादेव मंदिर में प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य, उज्ज्वल भविष्य और प्रदेश की तरक्की के लिए प्रार्थना करने का अवसर मिला है। इस श्रीसंगमेश्वर महादेव मंदिर में प्रार्थना की है कि सभी स्वस्थ रहे और हमेशा तरक्की की राह पर आगे बढ़ते रहे। एक प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वो करकर दिखाया और जो नहीं कहा वह भी करकर दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री है जिनके नेतृत्व में देश तेज गति के साथ विकसित राष्टï्र बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। इस देश में हर वर्ग के लिए नीतियां तैयार की और देश की संस्कृति और संस्कारों को संरक्षित करने के साथ-साथ हर क्षेत्र में मजबूत करने का काम किया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनियां में एक ब्राइट स्पॉट के रूप में खड़ा हुआ है। इस देश की आर्थिक अर्थ व्यवस्था 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गई है और 11 साल के कार्यकाल में लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिल रही है।
कार्यक्रम के अंत में महंत विश्वनाथ गिरी ने मुख्यमंत्री को रूद्राक्ष की माला व पटका पहनाकर आशीवार्द दिया। इस मौके पर प्रबंधक भूषण गौतम, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री कमलेश ढांढा, जिला अध्यक्ष तेजेंद्र गोल्डी, जिला परिषद चेयरमैन कवलजीत कौर, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, घुमंतु जाति चेयरमैन जय सिंह पाल ,भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी, धीरज पुरी, भूपेंद्र पुरी, सरपंच सुमन लता ,सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार, केशव गौतम, वंश गौतम, कमल गौतम, शंभू दत्त, सतीश शर्मा, जय नारायण शर्मा, तुषार सैनी, पंडित विशाल शर्मा, केशव गौतम, सरपंच धनीपुरा विकल चौबे, कृष्ण कुमार गुरमेहर विर्क छज्जूपुर, रामनाथ दीवाना, कमल काजल हरिगढ़, हनु चक्रपाणि समाजसेवी, समाजसेवी विकास गर्ग, शुगर फैड चेयरमैन धर्मवीर डागर, पूर्व शुगर फैड चेयरमैन कैलाश भगत, लाडी पाल, मनदीप सिंह विर्क, मण्डल अध्यक्ष प्रिंस गर्ग, हरिओम अग्रवाल, ब्लॉक समिति अध्यक्ष सोनू, सचिन सैनी और सगमेश्वर धाम के सभी सेवादार और आमजन ने पूजा में भाग लिया।
Tags
कुरुक्षेत्र