प्राचार्य डॉ. कंवल गाबा ने डीईओ श्री विनोद कौशिक से की सौहार्दपूर्ण भेंट


अभिषेक पूर्णिमा

पिहोवा, 19 जुलाई :  डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, पिहोवा के प्राचार्य डॉ. कंवल गाबा ने आज नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन तथा विद्यालयों में हरित पहल को बढ़ावा देने पर विशेष चर्चा हुई। डॉ. गाबा ने विद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण, अनुभवात्मक शिक्षण और विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।श्री कौशिक ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post