थाना कृष्णा गेट पुलिस ने फैसलाशुदा केसों के माल मुकदमा को किया नष्ट


राजेश वर्मा/
अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा, 19 जुलाई कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा फैसलाशुदा केसों के माल मुकदमा को नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-दर्शन में थाना कृष्णा गेट पुलिस ने फैसलाशुदा 18 केसों के माल मुकदमा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में किया नष्ट ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 18 जुलाई 25 को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र के थाना कृष्णा गेट में दर्ज करीब 18 मामलों के माल मुकदमा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ थानेसर अजित कुमार की देखरेख में नष्ट किया गया। विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए थाना कृष्णा गेट प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 से वर्ष 2024 के दौरान जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा दर्ज किए मामलों में माननीय अदालत से फैसला होने पर माल मुकादमा को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि माल मुकदमा में करीब 134 बोतल देशी शराब शामिल हैं जिनको नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि इन केसों का माननीय अदालत से फैसला हो चुका है और कोई भी अपील बकाया नही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इन माल मुकादमा को नष्ट करने के लिए माननीय अदालत से आदेश प्राप्त किये गए थे तथा माननीय उपायुक्त महोदय से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाकर उनके समक्ष इन्हें नष्ट किया गया। इस मौका पर थाना कृष्णा गेट के मुंशी हवलदार बलराज व मालखाना मोहर्र सिपाही राममेहर मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post