राहुल हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफतार

पिहोवा, 19 जुलाई।जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने हुडा ग्राऊड पेहवा मे हुई राहुल हत्या मामले के मुख्य आरोपी को गिरफतार किया है । अपराध अनवेषण शाखा-1 की टीम ने पुलिस अधीक्षक श्री नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग निर्देश मे पेहवा मे राहुल हत्या करने के मुख्य रोहित कुमार उर्फ़ दीपू वासी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पेहवा में दी अपनी शिकायत में ईन्द्रजीत वासी पेहवा ने बताया कि वह फौजी प्लॉट पेहवा में चिकन का काम करता है। दिनांक 2 दिसम्बर 2024 को उसकी दुकान पर एक लङके ने बताया कि उसका लडका हुड्डा ग्राउंड में खुन से लथपथ पडा है। वह मौके पर गया और उसने देखा कि उसका लड़का राहुल की छाती पर गोली के निशान थे। सूचना पर पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक जगदेव सिह अपनी टीम सहित मौका घटना स्थल पर पहुँचे। सीन आफ क्राईम टीम को मौका पर बुलाई गई। पुलिस टीम ने एम्बुलैंस से घायल को सरकारी हस्पताल पेहवा मे जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंप दी। दिनांक 6 दिसम्बर 24 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मामले में आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा वासी गांव सतौडा वा जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी वासी साम्भली जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया था।

दिनांक 18 जुलाई 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्गनिर्देश मे उप निरीक्षक शरनजीत सिंह पीएसआई विनय कुमार, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार व सिपाही सतबीर सिंह की टीम ने राहुल हत्या मामले के मुख्य आरोपी रोहित कुमार उर्फ़ दीपू वासी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफतार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post