अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा
कुरुक्षेत्र/पिहोवा, 2 जुलाई — राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में रोटरी क्लब पिहोवा द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व रोटरी क्लब के नवनियुक्त प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा ने किया। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी के सुपुत्र करण प्रताप सिंह बेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। क्लब की ओर से मुख्य अतिथि का फूल मालाओं और पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया l मुख्य अतिथि करण प्रताप सिंह बेदी ने सभी रोटरी सदस्यों को डॉक्टर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिन समाज में चिकित्सकों के योगदान को सम्मान देने हेतु मनाया जाता है। उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र की भूमिका, डॉक्टरों के समर्पण और जनसेवा की भावना की सराहना की। साथ ही, उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं विकास के क्षेत्रों में चल रहे योजनाओं और उपलब्धियों की भी जानकारी साझा की। और उन्होंने रोटरी क्लब की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब को इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए जो युवाओं को नशे से दूर रखें और उन्हें देशहित में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दें l
डॉ. अमित अरोड़ा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा। क्लब की ओर से आए हुए सभी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस कैंप में ऑल केमिस्ट हॉस्पिटल, पंचकूला से पहुंचे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अंकुर अग्रवाल ने आमजन को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने रोगों से बचाव, सही खान-पान, नियमित जांच और जीवनशैली में सुधार पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ. अवनीत वड़ैच द्वारा तैयार की गई थी, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। डॉ. अवनीत ने कहा की यह कार्यक्रम न केवल चिकित्सा के महत्व को उजागर करने में सफल रहा, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में भी एक सराहनीय कदम साबित होगा । उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया जो यह कहावत है यह बिल्कुल सही कहावत है कि अगर व्यक्ति का शरीर स्वस्थ है तो वह खुश हैं अगर उसका शरीर ही स्वस्थ नहीं होगा चाहे आपके पास कितना भी धन दौलत हो तो आप वह सुख नहीं भोग सकते जो एक स्वस्थ व्यक्ति भोग सकता है l इस मौके पर पूर्व प्रधान दीपक बवेजा, सचिव गौरव बंसल, पूर्व सचिव गुरुप्रकाश माटा, कोषाध्यक्ष मोहित चावला, भाजपा नेता मनदीप विर्क, डॉ. गौरव सिंगला, डॉ. मनप्रीत, डॉ, विक्रम रंधवा, डॉ.संगीता जिन्दल, अजय कालड़ा,डॉ जसबीर सिंह, अवतार वालिया, राजीव थरेजा, परवीन पुरी, राहुल अरोड़ा, नरोत्तम वासन, आशु वासन, सचिन गुलाटी आदि व समस्त रोटेरियन परिवार मौजूद रहा l