"तुम हमारे थे प्रभु जी, तुम हमारे हो..." – भक्ति में लीन हुई पिहोवा की सुबह



अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा
कुरुक्षेत्र/पिहोवा, 2 जुलाई — 
 परम श्रद्धेय, परम पूज्य, महामण्डलेश्वर, गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से आज प्रातःकाल पिहोवा की पावन धरा पर मॉडल टाउन में एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह आयोजन  अशोक गर्ग के सौजन्य से संपन्न हुआ।

सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने प्रभात बेला को एक आध्यात्मिक उत्सव का स्वरूप दे दिया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हुई प्रभात फेरी ने नगर के वातावरण को भक्तिरस और शांति से सराबोर कर दिया।

भजन गायकों – जगदीश तनेजा, नरेश शर्मा, सुरेश वर्मा, सागर कश्यप, बोबी अत्र, जितेंद्र वर्मा, विक्की वोहरा, मोनू गाबा, अमित खुराना, राजिन्दर शर्मा, राज धवन, सुशील गर्ग और काका ग्रोवर ने अपने भावपूर्ण और मधुर भजनों से श्रोताओं को प्रभु प्रेम में डुबो दिया।

विशेष रूप से सुरेश वर्मा द्वारा गाया गया भजन "तुम हमारे थे प्रभु जी, तुम हमारे हो, तुम हमारे ही रहोगे..." और अमित पुरी के स्वर में प्रस्तुत "सारे बोलो जय जयकार, गुरा तेरी जय होवे..." जैसे भजनों ने सभी को भावविभोर कर झूमने पर विवश कर दिया।

इस शुभ अवसर पर महेन्द्र गर्ग, अश्वनी मित्तल, नंदलाल सिंगला व नरेश छाबड़ा ने मिलकर आयोजनकर्ता गर्ग परिवार को ठाकुर जी का पावन स्वरूप भेंट कर इस आयोजन की स्मृति को और अधिक चिरस्थायी बना दिया। इसके पश्चात श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का सामूहिक पाठ हुआ, जिसने आयोजन को दिव्यता की नई ऊंचाई दी।

आयोजक अशोक गर्ग व उनके परिवार द्वारा सभी श्रद्धालुओं का स्नेह और आत्मीयता से स्वागत किया गया। उन्होंने प्रभात फेरी में उपस्थित हर अतिथि के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर नगर के अनेक प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –आशीष गर्ग, अमन गर्ग, प्रवीण रानी, कनिका गर्ग, सुखदेव शर्मा, नरेश ग्रोवर, जीवनलाल सिंगला, श्रवण गुलाटी, गोपाल सिंगला, आनंदप्रकाश कनोजिया, सतपाल शर्मा, पुनीत कक्कड़, डॉ. नर्मता गर्ग, हितेश भारद्वाज, प्रवीण मित्तल, सत्यनारायण जिंदल, योगेश धवन, राजेश गर्ग, प्रमोद चावला, चानन राम मुटरेजा, देवदत्त शर्मा, चरणदास गर्ग, यशपाल ढींगरा, दलीप चंद सराफ, रामधारी शर्मा, राजीव धवन, नरेश मिगलानी, रविंद्र ग्रोवर, वेदप्रकाश गर्ग, बिशम्बर दास, रवि बंसल, राजकुमार धमीजा, सिम्मी गर्ग सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।

यह प्रभात फेरी न केवल भक्तिरस से ओतप्रोत रही, बल्कि नगरवासियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रभु स्मरण का अनुपम अवसर भी बनी।



Post a Comment

Previous Post Next Post