पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने किया उष्णेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक


भाजपा नेता अक्षय नंदा ने किया स्वागत
पिहोवा 21 जुलाई (संजय वर्मा) 

पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता डॉ कमल गुप्ता ने परिवार सहित श्रावण मास के अवसर पर सोमवार को उपमंडल के गांव सतौड़ा में शुक्र तीर्थ के तट पर स्थित श्री उष्णेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया व पूजा अर्चना की।
विद्वान पंडित मोहन लाल शास्त्री द्वारा रुद्राभिषेक करवाया। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि पुराणों के अनुसार शुक्र तीर्थ(औशनस तीर्थ) इस पृथ्वी की सबसे पवित्र भूमि है और उनका यह सौभाग्य है कि महादेव की कृपा से उन्हें यह श्रावण मास के पावन अवसर पर पूजा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।उन्होंने कहा कि यहां आने पर उन्हें अध्यात्म की अनुभूति हुई।यहां पहुंचने पर श्री उष्णेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर महंत दीपक गिरी ने भगवान शिव परिवार का स्वरूप डॉ कमल गुप्ता को भेंट किया।भाजपा नेता एडवोकेट अक्षय नंदा, एडवोकेट मोहित शर्मा ने भी भाजपा नेता डॉ कमल गुप्ता का अभिनंदन किया। इसके उपरांत पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने गाँव अरुणाय स्थित श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर ने पूजा अर्चना की । यहाँ श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्री महंत एवं अरुणय धाम के व्यवस्थापक श्री महंत विश्वनाथ गिरी व प्रबंधक भूषण गौतम ने उन्हें प्रसाद भेंट किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post