श्री गोविंदानंद आश्रम पिहोवा में सावन के ग्यारहवें दिन शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा,

पिहोवा के प्रतिष्ठित श्री गोविंदानंद आश्रम ठाकुर द्वारा आज सावन मास के ग्यारहवें दिन शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया जिसमेंसैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। धार्मिक वातावरण में सुबह विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें सबसे पहले गणेश जी की पूजा की गई ताकि कथा का शुभारंभ मंगलमय हो। कथा वाचन का दायित्व पूज्य महंत सर्वेश्वरी गिरी जी महाराज ने निभाया, जिन्होंने श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा, उनके जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों और आध्यात्मिक संदेशों से अवगत कराया। महंत जी ने सरल भाषा और भावपूर्ण शैली में कथा का वर्णन करते हुए भक्ति, धर्म और शिव भक्ति की महत्ता को विस्तार से समझाया। कथा में आसपास के क्षेत्रों से आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ भाग लिया और भावपूर्वक कथा का श्रवण किया। पूरे आश्रम परिसर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला। आयोजन के अंत में सभी श्रद्धालुओं को भंडारे के रूप में प्रसाद वितरित किया गया। आयोजकों की ओर से सभी श्रद्धालुओं के बैठने, जलपान एवं व्यवस्था की उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी उपस्थित जन संतुष्ट नजर आए। यह आयोजन सावन माह की श्रद्धा और शिव भक्ति को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post