सावन के 11वें दिन हुआ भव्य महारुद्राभिषेक, तेजा राम , निर्मल, दुली चंद, राजेंद्र कुमार, मीना और पार्वती देवी बने यजमान, शिवभक्ति में डूबा रहा वातावरण

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
शाहाबाद मारकण्डा 

सावन मास की भक्ति-भावना और अध्यात्म से ओतप्रोत वातावरण में बिजड़पुर स्थित जग ज्योति नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में आज सावन के 11वें दिन भव्य महारुद्राभिषेक का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में तेजा राम, निर्मल, दुली चंद, राजेंद्र कुमार, मीना और पार्वती देवी ने मुख्य यजमान के रूप में भाग लेकर विधिपूर्वक रुद्राभिषेक किया और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया और भक्तों ने गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद, बेलपत्र, सफेद पुष्प और विभिन्न पूजन सामग्रियों के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।

पूरे मंदिर परिसर में मंत्रोच्चारण, रुद्रपाठ, शिव स्तुति और भजनों की गूंज से एक दिव्य और भक्तिमय वातावरण बना रहा। महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज के पावन सान्निध्य में पूजन संपन्न हुआ, जिसमें दूर-दूर से आए शिवभक्तों ने भाग लिया। ‘हर-हर महादेव’ और ‘ओम नमः शिवाय’ के सामूहिक जयघोष से वातावरण शिवमय हो गया और श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गए।

इस आयोजन के दौरान यजमानों ने अपने परिवार सहित सामूहिक रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर समाज में सुख-शांति, आरोग्यता और समृद्धि की कामना की। पूजन के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को मंदिर समिति की ओर से भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर समिति द्वारा की गई पेयजल, छाया और बैठने की उत्तम व्यवस्था की सराहना भी की गई।

इस अवसर पर आसपास के गांवों सहित शाहाबाद क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की आराधना में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मंदिर समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि सावन के शेष दिनों में भी प्रतिदिन रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन जारी रहेगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं से भाग लेने की अपील की गई है।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करता है, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। सावन के इस पावन महीने में शिवभक्ति की यह लहर दिन-प्रतिदिन और भी प्रबल होती जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post