राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
हरियाणा/कुरुक्षेत्र
सरस्वती बोर्ड की की मुहिम सरस्वती नदी को उत्तराखंड हिमाचल हरियाणा और राजस्थान गुजरात के रण ऑफ़ कच्छ तक चलाने की क़ामयाब होती दिख रही है अब सरस्वती बोर्ड के सौजन्य से राजस्थान सरकार ने भी सरस्वती नदी रिज़र्वेशन के लिए एक कमेटी का गठन किया है जिसमें वहाँ के प्रमुख इसरो सिंचाई विभाग के अधिकारी सदस्य बनाया है
हाल ही में सरस्वती बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धूमन सिंह किरमच ने जयपुर इसरो के बिरला इंस्टिट्यूट में राजस्थान गवर्नमेंट के सिंचाई मंत्री सुरेश रावत व सिंचाई विभाग के अधिकारियों इसरो के अधिकारीयों के साथ एक बैठक करके आए थे और यह प्रस्ताव दिया था कि एक ऐसी समिति बनाकर सरस्वती नदी पर राजस्थान में पानी चलाने के लिए काम किया जाए जो सरस्वती बोर्ड राजस्थान सरकार का सहयोग करेगा माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में अब सरस्वती बोर्ड दूसरे प्रदेशों में भी अपने नीति पर कार्य कर रहा है और सरस्वती नदी के इस पवित्र कार्य में दिन बा दिन सफलता मिल रही है
Tags
हरियाणा